जालंधर(योगेश कत्याल)
शेखां बाज़ार के मेहदींपुर बाला जी के कष्ट निवारण मंदिर में बालाजी महाराज की चौंकी करवाई गई।चौकी की शुरुआत जालंधर के दीपक सरगम एंड पार्टी एवं मंदिर के प्रधान रमन अरोड़ा ने हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया। “कृपा हो जायेगी राम राम नाम जपने से, ये कष्ट निवारण बाला जी का दरबार है, लूटी लूटी मौज बड़ी लूटी जदो दा तेरा पल्ला फड़िया, बाबा मैनू छड़ियो ना तेरे बिना दिल नहीं लगना, जिसके सिर पे हाथ तुम्हारा है रोशन उसका आज सितारा है, हारे का शाम प्यारा है बाबा मेरा बड़ा ही प्यारा है, आपना मुझे बना ले राम राम का जाप करने वाले, इत्यादि सुंदर भजन प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।


साथ ही रमन अरोड़ा ने कहा कि जो भग्त बाबा के साथ आपना सुख दुःख बांटता है, बाबा उस भग्त का हाथ कभी भी नही छोड़ता। तदुपरांत बालाजी के भक्तों पर बालाजी के जल के छीटे भी डाले गए एवं बाबा के भगतों के लिए विशाल भंडारा भी लगाया गया।
इस मौके पर नरवीर सिंह, राजिंदर शर्मा, राकेश जसूजा, सुरेश अरोड़ा, अमित गुम्बर, राकेश चड्ढा, अशोक जसूजा, मोनू चड्ढा, हितेश चड्ढा, सतपाल गुम्बर, ननु अरोड़ा, आँचल गुम्बर, राजिंदर बावा, रमेश अरोड़ा, अरुण वर्मा, राज कुमार, विशाल गोत्रा, दर्शन लाल, मुनीश आशिजा, राजन कपूर, विनोद कुमार, जोगिंदर पाल, गुलशन चांदना, संजीव अलंग, राजिंदर शर्मा, राज कुमार चोपड़ा, हैप्पी अलंग, राजिंदर शर्मा, सुरिंदर मेहंदीदत्ता, अरुण वर्मा, वरुण मदान, राजू मदान, गौरव मदान, राजू मखीजा, संचय मखीजा, दर्शन लाल, महिंदर पाल वधवा, विनोद कुमार, राजिंदर बावा, रविंदर बांसल, विजय कुमार अरोड़ा, रमेश अरोड़ा, रजीव ग्रोवर, राज कुमार अरोड़ा, रमनदीप सिंह, राकेश मिगलानी, शाम अग्रवाल, राकेश सिक्का, राज कुमार भंडारी, नरेश कुंद्रा, रजीव गोयल, विशाल, संजीव गोयल, गीता अरोड़ा, सरोज अरोड़ा, राज कुमार भंडारी, शैली खन्ना, राज कुमार चोपड़ा, राज कुमार कोहली, राकेश महाजन, सौरव शर्मा, गौरव ऑबेरॉय आदि भगत जन मौजूद थे।

Scroll to Top