जालंधर(योगेश कत्याल
जे एम डी क्लब, दिलबाग नगर एक्सटेंशन जालंधर की और से माँ की सातवीं वार्षिक चौकीं का आयोजन किया गया। चौकीं का आग़ाज़ गणेश वंदना के साथ श्री गोपाल पांडे एंड पार्टी ने किया। विशेष तौर आए कमलजीत सिंह भाटिया और उनकी पत्नी को क्लब के सदस्यों द्वारा माँ की चुनरी देकर सम्मानित किया गया।
भाटिया ने इस शुभ अवसर पर सभी को बधाई दी एवं कहा कि ईश्वर की भक्ति के साथ साथ हमें अपने माता पिता की भी सेवा करनी चाहिए। जो लोग अपने माता पिता की सेवा नहीं करते, वह लोग दर दर की ठोकरे खाते हैं। इस मौके पर पार्षद जसपाल कौर, तिलक राज अरोड़ा, हैरी, प्रवीण कोहली, अमित सहगल, विजय कुमार, राजेश भगत, नरोत्तम शर्मा, सुखबीर सिंधु, बीबी जैरथ,महेश नागपाल, दविंदर गुप्ता, सुनील तलवार, प्रताप सारंगल, विकास शर्मा, प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार, अमृतलाल कोहली, जसविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, मुकेश कुमार, आत्मदेव कत्याल, तरसेम लाल, श्याम सुंदर, इंद्रजीत सिंह, जसपाल सिंह, शिव चरणजीत, विजय कुमार, मेजर शर्मा, विशाल गोगना, अतुल नंदा, रमा जैरथ, रितु रानी, रमेश कत्याल, खुशी आदि मौजूद थे।