जालंधर(हेमंत मरवाहा)
शरीर की दुख-तकलीफ, वृद्धावस्था और सांसारिक मोह-माया के जंजाल से बनी मानसिक चिंताएं हवन यज्ञ में भाग लेने से धुएं की तरह विलीन हो जाती हैं।
यह आशीर्वचन श्री – श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज ने अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की तरफ से श्री प्राचीन शिव मंदिर, दोमोरिया पुल में आयोजित साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ के दौरान कहे। श्री स्वामी जी ने कहा कि हवन अथवा यज्ञ भारतीय परंपरा अथवा हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है। कुंड में अग्नि के माध्यम से अपने इष्ट देवी-देवता की उपासना करने की प्रक्रिया में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भारत देश में विद्वान लोग यज्ञ किया करते थे। अग्नि किसी भी पदार्थ के गुणों को कई गुना बढ़ा देती है। जैसे अग्नि में अगर मिर्च डाल दी जाए तो उस मिर्च का प्रभाव बढ़ कर कई लोगो को दुख पहुंचाता है उसी प्रकार अग्नि में जब औषधीय गुणों वाली लकड़ियां और शुद्ध गाय का घी डालते हैं तो उसका प्रभाव बढ़ कर लाखों लोगों को सुख पहुंचाता है। श्री स्वामी जी ने कहा कि हवन और यज्ञ करके हम अपनी समस्याओं को कम करके सकते हैं।
इस मोके पर विशेष रूप से उपस्थित गुरु मां नीरज रत्न सिकंदर जी ने सभी साधकों को आशीर्वाद देते हुए धर्म की राह पर चलने के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर संगठन के पंजाब प्रधान विशाल शर्मा, जिला प्रधान वैभव शर्मा सहित राकेश महाजन, लीना महाजन, मनसा राम, आयुष, कुलदीप कुण्डल, दमन कपूर, डॉ.मुकेश अरोड़ा, बलविंदर यादव, विशाल कुंद्रा, प्रिंस अरोड़ा, प्रशांत जग्गी, ब्रिज मोहन, राजिंदर प्रभाकर, राजेश कुमार, दलबीर सिंह, सुनील सैनी, चिमन लाल, सुनीता सैनी, पिंकी शर्मा, मालती गुप्ता ,दीपा जयसवाल ,मुन्नी श्रीवास्तव ,पूनम जयसवाल, शिव देवी, कमला खरबंदा, मोहित जैन, रमेश कपूर, राजेश सेठ, दमन कपूर, अश्वनी मल्होत्रा, सुरेश खुराना, धीरज पाहवा, करण वर्मा, पंकज सिक्का, सरोज रानी, दविंदर अरोड़ा, मोहन लाल, गिउराव शर्मा, सुमन मल्होत्रा, राजकुमार शर्मा, मनीष गुप्ता, गोपी वर्मा, राजवंश मल्होत्रा, नीरा शर्मा, सुमन चोपड़ा, साहिल गुलाटी, अश्वनी कपूर, विनय शर्मा, मोनिका शर्मा, राजू शर्मा, मोहित सिक्का, सुरिंदर भगत, आशु शर्मा, साहिल वर्मा, शैली शर्मा, दीपिका कोहली, पियूष खन्ना, राजन खन्ना, पूजा शर्मा, नरेश दास, नरेश मौदगिल,दीपक कुमार आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।