लुधियाना ( राजन मेहरा )
साईं मानव सेवा मिशन के सभी मैंबर के सहयोग से मिशन के अध्यक्ष विशंभर कुमार कक्कड़ की अध्यक्षता में गेवर्मेंट प्राइमरी स्कूल ताजपुर (बेट) ब्लॉक मंगाट जिला लुधियाना व जनता नगर गली नं 12 में जरूरतमंद लोगों को 50 स्वेटर्स और 60 जोड़ें बूटों के वितरित किये गये


इस अवसर पर प्रधान विशम्बर कक्कड़ ने बताया कि हमारी संस्था समाज सेवा के कार्यों में अग्रणि करती आ रही है औऱ आगे भी सभी मेम्बेर्स के सहयोग से करती रहेगी। इस मौके पर एडवोकेट सक्सेना जी,एडवोकेट सुरिन्दर सिंह,गुरचरण सिंह,राजेश गुप्ता,सुरिन्दर चाचा,रविंन्दर सिंह,एडवोकेट चांद सिंह,एडवोकेट भटनागर सिंह,एडवोकेट सूरज कक्कड़,सन्नी वर्मा,बाली सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Scroll to Top