जालंधर(गगन अरोड़ा)
पंजाब में ‘आटा -दाल स्कीम ’ का लाभ लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए बुरी ख़बर है क्योंकि पंजाब सरकार अब आटा दाल स्कीम के पुराने कार्ड रद्द करन जा रही है,जिस के साथ गरीब लोगों को ओर तबाह -अपमानित होना पड़ सकता है।
जानकारी अनुसार ख़ुराक और सिवल स्पलाई विभाग ने आटा दाल योजना के अंतर्गत बने नीले कार्डों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया है। विभाग अब नये स्मार्ट राशन कार्ड जारी करेगा।जिस में चिप लगी होगी।इस कार्ड को सवैप करवाना ज़रूरी होगा, जिस में लाभ प्राप्त करन वाले की पूरी जानकारी होगी।
बता दें कि ख़ुराक और सिवल स्पलाई विभाग लम्बे समय से आटा दाल स्कीम का लाभ लेने वाले परिवारों का डाटा आधार के साथ लिंक करन और उन की दोबारा जांच करवाने में जुटा हुआ था। अब सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है जिस के बाद विभाग ने एक हुक्म जारी करके पहले जारी नीले कार्डों को रद्द कर दिया है। जिस के अगले 15 दिनों में कार्डों की जांच के बाद लाभ प्राप्त करन वालों को नये स्मार्ट राशन कार्ड दिए जाएंगे।