लुधियाना(राजन मेहरा) शिव सेना हिन्द के लुधियाना दफ्तर पर महासचिव राहुल दुआ ने अपने साथियो के साथ मीटिंग की जो अभी कुछ दिन पहले गुरदासपुर में खालिस्तानी कट्टरपंथियो द्वारा शिव सेना नेता हनी महाजन और उसके साथी अशोक कुमार पर अंधाधुन फायरिंग की गई जिसमें अशोक कुमार की मौत हो गयी इसके इलावा भी कई हिन्दू नेता ने खालिस्थान के विरुद्ध जा कर अपनी जान दे दी और 5 दिन बीत जाने के बाद भी पंजाब पुलिस हमलावरों को पकड़ने में असफल रही
यह शब्द आज शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव राहुल दुआ ने एक मीटिंग के दौरान कहे जिस विरोध में शिव सेना हिन्द अगर 24 घंटे के अंदर शिव सेना नेता हनी महाजन पर हमला करने वाले हमलावर नहीं पकड़े गए तो शिव सेना हिन्द प्रशासन के खिलाफ करेगी प्रदर्शन और उन्होंने कहा की पुलिस अगर हनी महाजन की सुरक्षा वापिस ना लेती तो यह अनहोनी होने से बच जाती परंतु पंजाब के डी जी पी ने आते ही शिव सेना और हिन्दू नेता की सुरक्षा वापिस लेे ली इससे पहले भी कई हिन्दू नेता इन आंतकवादी के टारगेट हो चुके है उसके बावजूद भी पंजाब के डी.जी.पी और ए.डी.जी.पी सिक्योरिटी ने हिंदू नेताओ की सिक्योरटी वापिस ले ली और महासचिव राहुल दुआ ने कहा कि जब से पंजाब में कैप्टेन सरकार आई है तब से हिंदू नेताओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हिन्दू नेताओं की सुरक्षा को लेकर डी जी पी और ए डी जी पी सिक्योरिटी को कई बार लिख कर दिया गया परंतु उनपर गौर नही की गई ।