नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
कांग्रेस को सोशल मीडिया पर मजबूत बनाने और भाजपा के मुकाबले खड़ा करने के लिए पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया टीम में बदलाव किए हैं। फिल्मों की दुनिया से राजनीति में आईं पूर्व सांसद राम्या को कांग्रेस ने सोशल मीडिया टीम का प्रमुख बनाया है। राम्या को हरियाणा से सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा को हटाकर सोशल मीडिया टीम की कमान सौंपी गई है।पार्टी को सोशल मीडिया में और अधिक आक्रामक बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है। यह टीम कांग्रेस की अधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर, फेसबुक जैसे अकाउंट का जिम्मा देखती है। राम्या पिछली लोकसभा में कनार्टक में उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं। लेकिन 2014 में वह हार गईं। भाजपा की सोशल मीडिया टीम काफी मजबूत है, ऐसे में कांग्रेस लगातार खुद को सोशल मीडिया पर मजबूत करने की कोशिश में है। हालांकि ये बदलाव कितना कामयाब होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
बता दें कि राम्या को हरियाणा से सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा को हटाकर सोशल मीडिया टीम की कमान सौंपी गई है।
Pingback: generic cialis
Pingback: viagra online canada
Pingback: buy hydroxychloroquine online