जालंधर(हलचल पंजाब)
हरियाणा पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय पहचान के साथ झज्जर जिले के इस्कॉन मंदिर में नौ महीने से भी ज्यादा समय से अवैध रूप से रह रहा था।
नई दिल्ली। हरियाणा पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय पहचान के साथ झज्जर जिले के इस्कॉन मंदिर में नौ महीने से भी ज्यादा समय से अवैध रूप से रह रहा था। इस व्यक्ति के पास से 33 दिनों की वैधता वाले भारतीय वीजा के साथ पाकिस्तानी पासपोर्ट और भारतीय पहचान पत्र बरामद किए गए। इसका वीजा 2016 में समाप्त हो चुका है।
बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर से गिरफ्तार कियापुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, व्यक्ति के पासपोर्ट पर उसका नाम राजा है, जो पाकिस्तान के लरकाना में हिंदू कॉलोनी का रहने वाला है। राजा को गुरुवार शाम दिल्ली-हरियाणा सीमा के करीब बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। वह एक स्वयंसेवक के रूप में मंदिर में रह रहा था।
आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई कागजात बरामदपुलिस ने कहा कि उन्होंने उसके पास से आधार कार्ड, मतदाता परिचय-पत्र और पैन कार्ड (स्थायी खाता संख्या) भी बरामद किया है। दोनों में इसने अपना नाम रसराज और पता बहादुरगढ़ का इस्कॉन मंदिर लिखाया है। इस व्यक्ति के पासपोर्ट पर जन्मतिथि 1 जनवरी, 1978 है, जबकि आधार और पैन कार्ड पर जन्मतिथि 13 मार्च, 1987 लिखा हुआ है।
9 thoughts on “हरियाणा के मंदिर में हिन्दू बनकर रह रहा पाकिस्तानी गिरफ्तार”
Comments are closed.
Pingback: vagragenericaar.org
Pingback: doctor7online.com
Pingback: ventolin hfa inhaler for sale
Pingback: keflex antibiotic cipro
Pingback: viagra coupon
Pingback: can i buy chloroquine over the counter
Pingback: tylenol 500 mg
Pingback: buy hydroxychloroquine online
Pingback: 100 mg viagra