लुधियाना(मुनीश बांगा)
विवादें में रहने वाले पंजाब के कैबिनेट मंत्री एक बार से चर्चा में आ गए हैं। बीते दिनों मोहाली में ख़िलाफ़ पोस्टर लगने के बाद अब लुधियाना में भी सिद्धू ख़िलाफ़ पोस्टर लगाए गए हैं। जिन में सिद्धू को पूछा गया है कि अब वह राजनीति कब छोडेंगे?लुधियाना के पक्खोवाल रोड पर यह पोस्टर लगाए गए हैं। आपको बता दें कि लोग सभा मतदान के प्रचार दौरान नवजोत सिद्धू ने कहा था कि यदि राहुल गांधी अमेठी से चयन हार जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे। इस मामले सम्बन्धित लोगों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी उस बात पर कायम रहने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि राहुल गांधी चयन तो हर गए हैं।
बता दें कि नवजोत सिद्धू का महकमा बदले जाने कारण भी सिद्धू अजय भी कैप्टन से नाराज़ हैं और अजय तक उन्हों ने नये महकमो का प्रभार नहीं संभाला है और न ही कैप्टन अपनी ज़िद कर छोड़ने को तैयार दिखाई दे रहे हैं।फ़िलहाल इन विवादों के बीच यह नये पोस्टर सिद्धू की मुश्किलें ओर बडा सकते हैं।