जालंधर(रोहित शर्मा)
आर सी एफ कपूरथला में खेले गए तीसरे निर्णायक टी-टवेंटी मैच में मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने अतिरोचक मैच में टॉस हारने के बाद अचीवर्स क्रिकेट क्लब को मात्र 111 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें बलेबाज़ों का योगदान इस प्रकार रहा गोरू शाह 28 रन और हरमन बैंस ने 25 रन बनाये, और बाकी बलेबाज़ धीमी गति की विकेट पर कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अचीवर्स क्रिकेट क्लब के बलेबाज़ों को सीरिज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के बेहतरीन गेंदबाज़ ओपनिंग स्पेल कर रहे हरमसन और सौरव के सामने लड़खड़ाते हुई नज़र आई।
गेंदबाज़ी की इसी लेह को पकड़ते हुए गोरु शाह, कमल और अमोल चढ़ा ने अचीवर्स क्रिकेट क्लब की नाक में दम करके रखा। इन्होंने अपने अपने स्पेल में जिसमें अमोल चढा ने 3 ओवर में 17 रन दिये, गोरू शाह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए, कमल ने 4 ओवर में 18 रन दिए, सौरव जैन ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए, हरमन ने 4 ओवर में 14 रन दिए। और इनका साथ पूरी मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की बेहतरीन क्षेत्ररक्षण ने दिया। जिसमें गगन मल्होत्रा जोंटी ने 2 जबरदस्त कैच लपके और मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को जीत का स्वाद चखाया। मैन ऑफ द मैच बेहतरीन आल राउंडर परफ़ॉर्मर गोरू शाह रहे। और सीरीज़ में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी कर 9 विकेट लेने वाले सौरव जैन को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया।