जालंधर(विनोद मरवाहा)
समाज सेवा को समर्पित एक नूर वेलफेयर सोसायटी एवं बाबा बुड्ढा जी वेलफेयर सोसायटी एवं वार्ड नं 73/74 निवासी द्वारा जालंधर वेस्ट के अधीन आते बाबा बुड्ढा जी पुल 120फुट रॉड दोआबा बिस्त नहर के पास निगम एवं सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।धरने के मुख एजंडा नजायज मछली मार्किट लगाने को लेकर था।
भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर अकाली नेता बलवंत सिंह गिल समाज सेवक कुलवन्त सिंह एवं इलाका निवासियो ने बताया कि बीते दिनों शहर के मेयर जगदीश राज राजा जी को एक मांग पत्र दिया गया था और मांग की गई थी कि 120फूटी रॉड बाबा बुड्ढा जी पुल नहर पर नाजायज तौर पर मछली मार्केट एवं सब्जी मंडी ना लगाई जाए क्योंकि इसके लगने से एक तो यातायात को प्रॉब्लम आएगी दूसरा सारी गंदगी शाम को यह दुकानदार नहर में फेंक देंगे। जिससे नहर में गंदगी फैलेगी इलाके में सफाई ना होने के कारण बदबू के फैलने से इलाके में गंदगी से बीमारियां दस्तक देगी।बीमारियां मौत का कारण भी बन सकती है।इलाक़े का माहौल खराब न हो इलाका तंदरुस्त रहे इसी के चलते स्वच्छ जालन्धर तहत धरना लगाया गिय हैं।अगर इलाके में मश्ली मार्किट ज नीजयज सब्जी मंडी बानी तो माहौल खराब हुआ तो उसका जिमेवार नगर निगम एवं पंजाब सरकार होगी। मेयर साहिब को मांग पत्र देने के बाद मश्ली मार्किट का मामला ठंडा पड़ गया था।पर कुछ शरारती अंसर हमें पता चला है कि फिर से नजायज सब्जी मंडी एवं मछली मार्केट लगाना चाहते हैं और इस बात को गुप्त तरीके से तूल दे रहे है।जिसके लिए आज इलाके के महत्व और व्यक्तियों ने पार्टी बाजी से ऊपर उठकर एक जुट हो कर सर्व समाज सर्व पार्टी सर्व सेवा सोसाइटी की और से शांति पूर्व धरना दिया और यह कहा कि अगर यहां मंडी लगी तो संघर्ष और तेज होगा।युवा भाजपा नेता एवं एक नूर के प्रधान प्रदीप खुल्लर ने प्रेस नोट जारी कर बताया की हम कोई भी नजायज काम नही होने देंगे और जहा नजायज मार्किट लगानी है वहा पार्क बनाओ तो हम समर्थन करेंगे जो 120 फुटी रोड नहर पर बाबा बुड्ढा जी नगर में बाबा बूढा जी पुल के पास नगर निगम द्वारा एक नजायज मछली मार्केट एवं सब्जी मंडी बनाई जा रही है।उस पर रोक लगाई जाए।क्योंकि इस सब्जी मंडी से एक तो राहगीरों को दिक्कत होगी दूसरा इस मश्ली मार्किट एवं सब्जी मंडी की गंदगी से इलाके में बीमारियां फैलने का डर बना रहेगा इसलिए चाहे नतीजा जो मर्जी हो पर 120फुट रॉड नहर पर नजायज मश्ली मार्किट एवं सब्जी मंडी नही लगने देंगें इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर, सुखबीर सिंह लाहौरिया, कुलवंत सिंह दालम, गुरविंदर सिंह तूर, जसबीर सिंह, जे एस, कुंदन सिंह बाबा बलकार सिंह दीपक सिंह अशवनी गोंदी तिलकराज भगत, हरजिंदर सिंह ओबरॉय, बलविंदर सिंह लुबाना, राहुल चतरथ, पप्पू पंडित,बलदेव सिंह नंबरदार, सुरजीत सिंह भुल्लर सुखडेब सिंह भोला सुखमिंदर सिंह गिल जसपाल सिंह कैप्टन मिक सिंह मीका सुखवंत सिंह बलदेव सिंग लम्बरदार संतोख सिंह दलेर सिंह चट्ठा जोगिंदर सिंह संबबू राम के लावा कई इलाका निवासी उपस्थित थे।

Scroll to Top