लुधियाना(राजन मेहरा )
कातिल चाइना डोर को बंद करने के लिए एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बंटी पवार वाइस प्रधान राहुल गांधी युवा शक्ति संगठन ने बताया कि पतंगबाजी के शौकीन लोग लोहड़ी से पहले ही माझे वाली डोर तैयार करने शुरू कर देते थे। अब बदले जमाने से मार्केट में आई चाइना डोर ने इस उत्सव को पूरी तरह से चौपट करके रख दिया है। इस कारण चाइना डोर बेजुबान जानवरों, पक्षियों व मानव जीवन के लिए घातक साबित हो रही है। सरकार ने इसपर भले ही पाबंदी लगा रखी है, लेकिन इसके बावजूद भी चाइना डोर चोरी छिपे बड़े स्तर पर बेची जा रही है। लोहड़ी के मद्देनजर लुधियाना में करियाना स्टोर, मनियारी, जनरल स्टोर व पतंग बेचने वाले दुकानदार चाइना डोर की बिक्री चोरी छिपे महंगे दाम पर कर रहे हैं। दुखद बात यह है कि पतंगबाजी के शौकीन सरेआम चाइना डोर का उपयोग कर रहे हैं। चाइना डोर में फंसे बेजुबान पक्षी पेड़ों के साथ लटके दिखाई देते है। यह डोर इंसानों की जान भी ले लेती है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर इस प्लास्टिक की डोर को तुरंत बंद करना चाहिए और सभी पुलिस वालों को निर्देश देने चाहिए कि जहां पर भी इस चाइना की डोर को बेचा जा रहा हो उस दुकानदार पर तुरंत कार्रवाई करें।