जालंधर(योगेश कत्याल)
श्री बाला जी मित्र मंडल (रजि.) की और से बालाजी महाराज की 15 वी विशाल चौंकी मंदिर के मुख्य सेवादार रघुनाथ दास जी की अध्यक्षता मे प्राचीन हनुमान मंदिर टांडा रोड़ में करवाई गई। चौंकी का आगाज़ हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुआ जिस मे जालंधर के सुमीत शर्मा एंड पार्टी ने “सोने चांदी रहन्दे हो, दिल साडा सोने वर्गा तुसे तुसी साड़े दिल विच रहन्दे हो, बाला जी हुन ते मेहर करो, कारोबार मेरा बाला जी चलावे, तुमी हो माता पिता तुमी हो, मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है, बाबा तेरा दरबार सजाया है, सेवा सिमरन करके आसा उम्र बतानी है, इत्यादि भजन को गा कर बाला जी के भगतों को नाचने के लिये मजबूर कर दिया। तदुपरांत बाबा के भगतों के लिए प्रसाद के रूप में विशाल भंडारा भी लगाया गया।
साथ ही प्रिंस चड्ढा ने कहा कि जो भक्त आपना जन्मदिन एवं वर्षगाठ बाबा के साथ मानता है वहभक्त बड़ा ही सौभाग्य शाली होता है। तदुपरांत मेहंदीपुर से पवन पवित्र जल के छीटे भी भगतों पर डाले गए। इस मौके पर अश्वनी बंसल, मंगल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, दिनेश खन्ना, ननु अरोड़ा, मनीष कुमार, राकेश सहगल, वरुण मदान,अमित राजपाल, गौरव मागो, मुकेश अरोड़ा, गौरव अग्रवाल, सचिन, चिराग चोपड़ा, बलजीत सिंह, राजन गुप्ता, अमित वर्मा, रोहित वर्मा, रविंदर वर्मा, नरेश वालिया, मुनीश बंसल, मोहन राय, राम नरायन विज, राजेश गोयल, पवन गुप्ता, साहिल गोयल, त्रिभव गोयल, राकेश महाजन, राजू चावला, रोहित चुग, राजू चुग, राम कुमार, रोमी हांडा आदि भक्तजन विशेष रूप से मौजूद थे।