जालंधर(मनु त्रेहन)
माननीय श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर आईपीएस कमिशनर पुलिस जालंधर और श्री सचिन गुप्ता आईपीएस, एडीसीपी/हेड क्वार्टर कम डीसीपीओ पुलिस कमिश्नरेट जालंधर के दिशा निर्देशों अनुसार इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज के सम्बन्ध में सब डिविज़न सांझ केंद्र सैंट्रल की तरफ से एक सैमीनार लगाया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार इंचार्ज सब डिविज़न सांझ केंद्र सैंट्रल और सब इंस्पेक्टर बसंत सिंह मुख्य अफ़सर थाना डिविज़न नंबर 4 ने टैक्सी ड्राइवर्स और आम पब्लिक को नशा रहित ज़िंदगी जीना का संदेश दिया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि ड्रग्स का सेवन या ड्रग्स की लत एक सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समस्या है जो न केवल पूरे विश्व के युवाओं को प्रभावित करती है बल्कि विभिन्न आयु के लोगों को भी प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि नशा कोई भी हो, वह हमारी सेहत के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स का सेवन कर वाहन चलाने से एक्सीडेंट का ख़तरा तो बना ही रहता है साथ ही ओर भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि नशों के कारण कई घर बरबाद हो चुके हैं। सभी को खेल खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगर कोई नशा छोड़ना चाहता हो उस का इलाज सरकारी नशा छुड़ाए केन्द्रों में बिल्कुल मुफ़्त किया जा रहा है। इस मौके पर सांझ स्टाफ, थाना स्टाफ और विश्वसनीय व्यक्ति भी काफी बड़ी सख्यां में उपस्थित थे।