लुधियाना ( राजन मेहरा)
न्यू विजय नगर टिब्बा रोड से जय माता दी मेहंदीपुर बालाजी की तरफ से पहली बस यात्रा मां चिंतपूर्णी और ज्वाला जी के दर्शनों के लिये क्लब के मुख्य सेवादार परविंदर की अध्यक्षता में औऱ मुख्य मेहमान पंजाब कांग्रेस के जनरल सेक्टरी दलजीत सिंह भोला गरेवाल,पत्रकार सुखविंदर सिंह और प्रसिद्ध समाज सेवक संदीप चड़ढा ने नारियल फोड़कर माँ के जयकारों के साथ बस को रवाना किया। इस मौके पर जिसमें सेवादार परविंदर, चिंतपूर्णी क्लब से राजू जी,समाज सेवक संदीप चड्डा,दीपू संजीव कुमार,गोपी,जितेंद्र कुमार सहित अन्य भी उपस्थित थे।