लुधियाना(राजन मेहरा)
दशमेश क्लब टिब्बा रोड में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के सम्बंध में आयोजित नगर कीर्तन का राम नगर चौक टिब्बा रोड़ पर दशमेश क्लब की तरफ से बड़ी श्रद्धा औऱ सत्कार से क्लब के प्रधान हरप्रीत सिंह रिंकु की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस मौके पर समौसे औऱ शुद्ध जल का लँगर लगाया गया। इस अवसर पर भाजपा टिब्बा रोड़ मंडल के अध्यक्ष नवल जैन,परमजीत सिंह पम्मा,सुरेश मिगलानी,जसदेव तिवारी,जसवीर सिंह, सर्बप्रीत सिंह, गोल्डी, बब्लू, सूखा, गोलू, मोहित, दीपक कुमार,जग्गू,गोपी,राज कुमार,वकील,मनप्रीत सिंह,हीरा लाल,अंकित,गोपी,सूरज,विक्की,अर्जुन सिंह सहित समूह सदस्य उपस्थित थे।