लुधियाना(राजन मेहरा)
नीम वाला चौक में लोक सेवा नोजवान सभा रजि.की तरफ से 18 वाँ विशाल भगवती जागरण बढे ही हर्षोल्लास के साथ सभा के प्रधान सुशील कपूर लक्की की अध्यक्षता में करवाया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक संजय तलवाड़, शिव सेना पंजाब के अध्यक्ष राजीव टंडन,महादेव सेना की जिलाध्यक्ष पूजा शर्मा,गोरा थापर,कृष्ण लाल वर्मा,ने विशेष तौर पर पहुंच कर हाजरी लगाई।जागरण में सोनु राजा एंड पार्टी,संजीव शीरा,औऱ लाड़ी बावा एंड पार्टी ने महामाई का गुणगान किया।इस मौके पर डॉ सुखदर्शन थमन,मणि भसीम,तुषार लूथरा,विशाल मल्होत्रा, आशुतोष गौतम,हीरा दत्त,अर्शदीप सिंह समर,नरेश कपूर लड्डू,लाड़ी कपूर,हनी वधावन,रोहित बांसल, गोलू वोहरा,पवन कंग,वंदना रानी,प्रकाश कौर, आशु,राधा रानी,रेखा,शैली, अल्पना सिंह,राकेश कुमार,नीरज मिड्ढा सहित अन्य भी उपस्थित थे।
लोक सेवा नौजवान सभा रजि. की तरफ से 18 वाँ विशाल भगवती जागरण आयोजित
By hulchalpunjab1 Min Read