जालंधर(योगेश कत्याल)
कमिश्नरेट स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की पुलिस ने भार्गव कैंप में अवैध शराब का धंधा करने वाले रवि को गिरफ्तार किया है टीम ने इसे उस वक्त काबू किया जब वह अपनी एक्टिवा pb08 सी डब्ल्यू 3363 पर अवैध शराब लेकर आ रहा था टीम ने काबू कर लिया उसने अपनी पहचान रवि कुमार उर्फ रवि पुत्र ओम प्रकाश निवासी भार्गव कैंप के तौर पर बताई
एक्टिवा पर एक बोरा रखा हुआ था जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 8 अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई काबू करने के बाद आरोपी रवि ने माना कि यह शराब जीता कोहली की है जीता अभी फरार है आरोपी के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल में भी मामला दर्ज है आपको बता दें कि भार्गव कैंप में अवैध शराब का धंधा अभी भी जोरो पर है