जालंधर(विशाल कोहली) हल्का उत्तरी विधानसभा के स्तिथ नई दाना मंडी में नए सीवरेज का उद्घाटन 51 लाख रु की राशि द्वारा क्षेत्र के विधायक व आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी ने किया। इस दौरान विधायक हैनरी ने सभी क्षेत्रवासियो का हार्दिक धन्यवाद किया और अपने संबोदन में कहा कि नई दाना मंडी में नए सीवरेज चालू होने से क्षेत्र निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और इसके साथ अगले 50 वर्षो तक दाना मंडी में सीवरेज की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा की सीवरेज सुविधा से वंचित एरिया में सीवरेज सिस्टम डालने व बारिश के पानी की निकासी के लिए स्टॉम सीवरेज डालने की का कार्य भी जल्द होगा। विधायक ने कहा कि पिछले कई वर्षो से पानी की समस्या झेल रहे लोगो को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में सभी विकास कार्य जनता के हित के लिए होंगे और वह हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे और क्षेत्र का पूर्ण विकास उनकी प्रतिबद्धता है। आने वाले समय में उत्तरी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी मार्ग कच्चा नहीं रहेगा एवं जो मार्ग क्षतिग्रस्त हैं उनकी मरम्मत के कार्य भी जल्द से जल्द होगा। श्री हैनरी ने कहा कि पंजाब की जनता ने अकाली भाजपा को इतने साल दिए लेकिन इलाके का विकास नहीं हो पाया और कांग्रेस ने सत्ता में आते ही किसानों के कर्ज माफी योजना, विधवा बुढ़ापा पेंशन मे बढ़ोतरी, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज की समस्या, साफ़ पीने के पानी का प्रबंध और भी बहुत सारे वायदे पूरे किये है। अंत में विधायक हैनरी ने जनता को यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही सीवरेज ओवरफ्लो व बरसाती पानी की निकासी की समस्या का पूरी तरह से हल हो जाएगा। इस उद्घाटन सामरोह में रविंदर पाल सिंह, हरजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, मंजीत सिंह, गुरप्रताप सिंह, रिंका, मोंटू, बिट्टू दुआ, बिल्ला, कश्मीरी लाल, गौरव मागो, काला नागरा आदि उपस्तिथ थे।