जालंधर(हितेश चड्ढा)
थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने आज प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई निर्मल सिंह ने 30 नवंबर 2020 को भोली पत्नी रवि कुमार निवासी अनूप नगर बस्ती दानिशमंदा ने थाने में एक कंप्लेंट दर्ज कराई कि वह कटरा मोहल्ला से कड़ी वाले चौंक की तरफ जा रही थी कि रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसके कान की सोने की बाली झपट कर फरार हो गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसआई निर्मल सिंह ने आसपास के सीसीटीवी कैमरो की जांच प्रारंभ की तो उन्हें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की विडियो सीसीटीवी कैमरे से मिल गई तथा मोटर साइकिल का नंबर भी पता चल गया। आज एएसआई निर्मल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एक आरोपी को वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डीलक्स पीबी-08 ईएफ, 8947 पर सवार होकर घूम हो रहा है। जिस पर एएसआई निर्मल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित घास मंडी चुंगी पर नाका लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को देख आरोपी पिछे की तरफ भागने लगा तो एएसआई निर्मल सिंह ने अपने सहयोगी मुलाजिमों के साथ आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भुपिंद्र कुमार उर्फ भिंदर पुत्र काला राम निवासी बूटा पिंड के रुप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर भोली से छीनी गई सोने की बाली भी पुलिस ने बरामद कर ली गई है तथा भिंदर के दुसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।