जालंधर(विशाल कोहली)
अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन(रजि.) की तरफ से साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन प्राचीन शिव मंदिर, दोमोरिया पुल में किया गया। श्री दुर्गा सेना संगठन के अध्यक्ष श्री-श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज की अध्यक्षता व गुरु मां नीरज रतन सिकंदर जी के सानिध्य में आयोजित हवन यज्ञ के दौरान भक्तों ने हवन यज्ञ में पावन आहुतियां डाल मां बगलामुखी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मोके श्री-श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज जी ने प्रवचनों की रसधारा को बहाते हुए कहा कि जैसे सागर में डुबकी लगाने से कीमती रतनों की प्राप्ति होती है ठीक वैसे ही हवन यज्ञ में भाग लेने से प्रभु की भक्ति जैसे कीमती रत्नों की प्राप्ती होती है। उन्होंने कहा कि संसार का धन कभी आता है, कभी जाता है लेकिन प्रभु का भक्ति रूपी धन ऐसा धन है यह न तो कभी समाप्त होता है और न ही इसे कोई लूट सकता है। यह तो बढ़ता ही जाता है। यदि किसी ने भक्ति रूपी धन को एकत्र किया है तो वह कभी भी कंगाल नहीं हो सकता।
श्री स्वामी जी ने कहा कि यह पूँजी ऐसी विलक्षण है कि न तो यह खर्च होती है और न ही चोर इसको चुराकर ले जाते हैं अपितु यह तो नित्य सवा गुनी होकर बढ़ती ही रहती है। इसलिए मनुष्य को संसार रूपी इस मोह माया से दूर होकर भक्ति के माध्यम से प्रभु के चरणों में जाना चाहिए जिसने हमें और आपको इस दुनिया में भेजा है।
गुरु मां नीरज रतन सिकंदर जी ने भी सभी साधकों को नियमित अनुसार हवन यज्ञ में भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संगठन के पंजाब प्रधान विशाल शर्मा, जालंधर प्रधान वैभव शर्मा, कमल मल्होत्रा, तीर निशाने ते (समाचार पत्र) के मुख्य संपादक राकेश महाजन, प्रदीप शर्मा,अश्वनी यादव, रेनू यादव,बलजीत जी, गौरव गाबा, मदन मोहन छिब्बड़, त्रिभुवन अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, संजीव कुमार, राजिंदर यादव, कुलदीप कुमार, धर्म पाल, अंकुर मल्होत्रा, शीतल, कामिनी कमल, कश्मीरी लाल, अरविंद कुमार, मोहित गाँधी, चन्दर जैन, सुनील दत्त ऐरी, राजू शाम चौरासी, बलविंदर यादव,अजय कुमार, तरसेम लाल, विजय कुमार, अनिल कुमार, बलविंदर कुमार, मदन लाल, यशपाल, प्रीतम लाल, लुभाया राम, बंसीलाल, सुनील कुमार, लीना महाजन, आशु शर्मा, साहिल वर्मा, धीरज पाहवा, पंचानंद मंडल, सुदर्शन चंद्रपाल, रामजी प्रसाद, प्रतीम दास, गोविंद दास,पूजा शर्मा, परवीन हांडा, अरुण शर्मा, राकेश जैन,
केवल कृष्ण, शालू छाबड़ा, राज कुमार वर्मा, सुरिंदर भगत, नरेश दास रूपेश कुमार शर्मा, दुलाल चंद्र गोस्वामी, सत्य नारायण, कोमल, महक, अशोक ग्रोवर,सरोज ग्रोवर, बलजीत सिंह,रोहित डंग, सुनील कुमार, दीपक घई, अशोक गुप्ता, अमृत लाल वर्मा, सोमनाथ, ज्योति गुप्ता, संजय गुप्ता, सचिन, जितेंदर, राजीव, मीनाक्षी, प्रवीण, गगनदीप, अमित शर्मा, विनय शर्मा, अशोक दुग्गल आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।