मोगा (संजय गोस्वामी)
भारतीय जनता युवा मोर्चा मोगा के प्रधान राहुल गर्ग की अध्यक्ष्ता मे विशेष बैठक सम्पन हुई। इस बैठक मे पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज व मोगा के प्रभारी एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की, ज़िला भाजपा प्रधान विनय शर्मा व महामंत्री बोहड़ सिंह गिल विशेष रूप से उपस्थित हुए। ज़िला प्रधान राहुल गर्ग ने अपनी टीम के विस्तार करते हुए श्रय गर्ग, गगन अरोड़ा, गुरविंदर काली, अर्शदीप बाघा पुराना को उप-प्रधान, साहिल मित्तल, कशिश धमीजा को महामंत्री, पुनीत कठपाल को सचिव, राजन सूद को मोगा मंडल 1 व लोकेश शर्मा को मोगा मंडल 2 का प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मोगा युवा भाजपा प्रभारी अशोक सरीन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार की विकास एवम जनता के विश्वासकी आंधी अवसरवादी महागठंबधन का हवा महल ध्वस्त करेगा। सरीन ने बताया कि 40 हज़ार करोड़ के घोटाले की सच्चाई सामने आने से घबराई ममता अराजकता पर उतारू हो गयी है, जिसका समर्थन सहयोग करने के लिए अलीबाबा चालीस चोरो के ठगबंधन दे रहा है। ऐसे लोगों को देश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। इस अवसर पर जिला भाजपा प्रधान विनय शर्मा ने कहा कि पिछले लोकसभा विधनसभा चुनावो मे जनता से झूठे वादे कर वोट लेने वाले कांग्रेस व आम आदमी पार्टी से फरीदकोट लोकसभा व मोगा के लोग परेशान निराश है, जिनको विधायक व लोकसभा सांसद ने लूटा है। इसके जवाब देने के लिए फरीदकोट लोकसभा व मोगा के लोग नरिंदर मोदी के साथ चलकर देगे। इस अवसर ज़िला प्रधान राहुल गर्ग ने कहा कि श्री मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए 12 फरवरी को मोगा मे युवा मोर्चा मैराथन दौड़ लगाएगी। इस मौके पर दीपक कौड़ा, शिव कौड़ा, राजबीर सिंह, लखविंदर सिंह, दविंदर सिंह बराड़, सागर अरोड़ा, रोहित कुमार सहित युवा मोर्चा के सदस्य काफी बड़ी संख्या में हाज़िर थे।