जालंधर(योगेश कत्याल)
श्री बाँके बिहारी भागवत प्रचार समिति (रजि) जालंधर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा रसवर्षा का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधान सुनील नैय्यर व संजय सहगल ने बताया कि इस बार 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2019 तक साईं दास स्कूल ग्राउंड, गोपाल नगर, निकट पटेल चौक, जालंधर में सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा। जिसमें विश्व विख्यात भागवत रत्न प्राप्त परम श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी शास्त्री रोज़ाना भागवत रसवर्षा करेंगे।

कथा से पूर्व कलश शोभा यात्रा का आयोजन 20 नवम्बर को श्री महालक्ष्मी मंदिर से दोपहर 3 बजे से आरम्भ किया जायेगा । कलश उठाने के लिए जिन माताओं बहनों ने शामिल होना हो व अपना नाम रजिस्टर करवा दें। भागवत कथा के तैयारियां हेतु शहरवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। सभी सरकारी विभागों से अनुमति के लिए आवेदन किया जा चुका है। सुरक्षा से सम्बंधित पुलिस प्रशासन व नगर निगम को कथा स्थल के निकट रोजाना सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये कहा गया है। पार्किंग के लिए सामने ग्राउंड में व्ययवस्था की गई है। भागवत कथा में यजमान बनने व कथा में सहयोग करने हेतु समिति के सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है। रोज़ाना कथा से पूर्व प्रात : वृंदावन से आये विद्वानों द्वारा ठाकुर जी की पूजा अर्चना की जाएगी। वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था जिसमें दस हज़ार श्रद्धालुओं द्वारा कथा का श्रवण किया जायेगा। इस अवसर पर उमेश ओहरी (एडवोकेट), ब्रिजेश कुमार जुनेजा, संदीप मालिक, ब्रिज मोहन चड्ढा, रिंकू मल्होत्रा, हेमंत थापर, नरेंद्र वर्मा, महेश मखीजा, बलविंदर शर्मा, भूपिंदर सिंह बिल्ला,
सुमित गोयल, अरुण मल्होत्रा, तरुण सरीन, विकास ग्रोवर, दविंदर अरोड़ा, राज कुमार शर्मा, राहुल बाहरी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Scroll to Top