जालंधर(विनोद मरवाहा)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में निधन हो गया था। उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर फैल गई थी। सारा देश अपने प्रिय नेता माननीय स्वर्गीय श्री अटल जी को याद कर रहा है।
महानगर जालंधर की समाजसेवी संस्था एक नूर वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड की ओर से प्रधान प्रदीप खुल्लर की अध्यक्षता में जालंधर वेस्ट विधानसभा के अधीन आते न्यू शास्त्री नगर के बाबा बुड्ढा जी पार्क 120 फुटी रोड पर स्व.श्री अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि समारोह में संस्था के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर ने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने जीवन का प्रत्येक पल राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।
वे विरोधी नेताओं के प्रति भी सम्मान भाव रखते थे। यह उनके व्यक्तित्व का विलक्ष्ण भाव था कि व्यक्तिगत स्तर पर वे किसी के प्रति रागद्वेष नहीं रखते थे। अटल जी देश के ओजस्वी वक्ता एवं मुधुरभाषी, सादगी पसन्द थे। लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्य उनके भाषण को ध्यान से व शांतिपूर्वक सुना करते थे। अटल जी लोकतंत्र की स्वस्थ परम्पराओं का निर्वहन किया करते थे।
श्री खुल्लर ने कहा कि श्री अटल जी का निधन स्वाधीनता के बाद की भारतीय राजनीति के आकाश पर उदित सबसे चमकीले नक्षत्र का अवसान है। उनके लम्बे सार्वजनिक जीवन की शुचिता, अदभुत ओजस्विता से भरी भाषण शैली, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाली कूटनीति और 50 साल का संसदीय जीवन ध्रुव तारे की तरह सदियों तक भारत का मार्गदर्शन करता रहेगा।
श्री खुल्लर के अनुसार श्री अटल जी के जाने से जो जगह रिक्‍त हुई है, उसे आने वाली पीढि़यां सदियों तक नहीं भर सकेंगी। पूरे देश को उनकी कमी महसूस होती रहेगी।
इस अवसर पर मनोहर लाल शर्मा, विपन शर्मा, विनोद उप्पल, अमरदीप कटारिया, अमरदीप म्यूज़िक, अश्वनी गोंदी, सोहन सिंह, राम लाल, बचन दास, हरजिंदर सिंह ओबराय, कुलवंत सिंह दालम, गुरविंदर तूर, तिलक राज भगत, राज कुमार भगत, प्रदीप थापा, सूरजीत भुल्लर, पप्पू पंडित, जतिंदर शर्मा, राहुल चतरथ, अनिल भाटिया, पवन कपूर, मुकेश सहदेव, लाजपत कपूर, प्रभात कम्बोज, सोनू यादव, ललित शर्मा तिवारी, ओम प्रकाश, भगत जतिंदर गोतरा, साहिल भगत, दीपक राठौर सहित क्षेत्रवासी काफी संख्या में हाजिर थे।

Scroll to Top