जालंधर(विशाल कोहली)
मां बगलामुखी धाम लंमा पिंड चौक से जंडू सिंघा रोड पर स्थित गुलमोहर सिटी में सप्ताहिक हवन यज्ञ पर आए हुए श्रद्धालुओं से अपनी बात करते हुए मां बगलामुखी धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि अपने भीतर की और झांके तो पता चलेगा की भीतर कितना बड़ा खजाना है। हमारे भीतर दो तरह के खजाने हैं अर्थात हमारे अंदर अच्छाई का खजाना भी है और बुराई का खजाना भी है यह आपके हाथ में है कि आप उस चाबी से कौन सा ताला खोलते हैं। अगर बुराई के खजाने को खोलने वाली चाबी आपके हाथ लग गई तो तो उसे खोलते ही चले जाओगे और परत दर परत बुराई सामने आती चली जाएगी, उसका कहीं भी अंत नहीं होगा। यदि अच्छाई के भंडार की भंडार को खोलने की चाबी हाथ में आ गई तो अच्छाई का स्रोत उद्घाटित हो जाएगा प्रभु कृपा से ही यह चाबी उपलब्ध होती है। इसलिए हवन यज्ञ सत्संग में जुड़ना चाहिए और प्रभु का नाम लेना चाहिए। अतीत में किए गए कर्मों से ही प्रभु निर्णय करते हैं कि अमुक जीव को कौन सी चाबी देनी है। आरती उपरांत लंगर भंडारे का भी वितरण किया गया।
इस मोकेनवजीत भारद्वाज ने बताया कि मां बगलामुखी जी का मासिक हवन यज्ञ 26/5/2019 रविवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा तदोपरांत आरती पूजन कर मां भक्तो के लिए विशाल लंगर प्रसाद का प्रबंध किया गया है। सभी मां भक्त सादर सपरिवार आमंत्रित है। इस अवसर पर श्रीकंठ जज,गौरव कोहली, स बलजिंदर सिंह, सहगल टैंट, रछपाल सिंह, दिनेश बहल, अभिलक्षय चुघ, गुरबाज सिंह, बावा खन्ना, सुरेंदर सिंह बावा, ठाकुर बलदेव सिंह, महिंदर पाल चोपड़ा, देव, सननी, पं सतीश शर्मा, सूरज, अमन दीप, समीर कपूर, संजीव शर्मा, पी एस डोगरा, बलदेव शर्मा, सुरेश शर्मा, मुकेश कुमार, राजेश महाजन, महिंदर पाल चोपडा, टीटू चडडा, मोहित बहल, एडवोकेट राजकुमार, रोहित बहल, दिवाकर भारद्वाज, सुनील जगगी,नीटू ,मोहित बहल, पं. ब्रहम देव , पं. पिंटू शर्मा, पं.अविनाश गौतम सहित भारी संख्या में मां भक्त मौजूद थे।

Scroll to Top