जालंधर(हलचल नेटवर्क)
बदनाम करने की नीयत से ससुराल वालों व रिश्तेदारों ने महिला के फोटो व मोबाइल नंबर अश्लील बेवसाइट पर डाल दिए। महिला के आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। खन्ना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी ननद और चाचा ससुर ने उसे बदनाम करने की कोशिश की है। महिला ने बताया कि ननद व चाचा ससुर ने मिलकर उसके कुछ फोटो व मोबाइल नंबर इंटरनेट पर अश्लील साइट में डाल दिए।
जनवरी 2019 में हुई थी शादी
महिला ने बताया कि उसकी शादी 15 जनवरी 2019 को हुई थी। विवाह के अवसर पर उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार ससुराल पक्ष को सामान दिया था। शादी के बाद कुछ दिन तो सब ठीक था, उसके ससुराल वाले अच्छा व्यवहार करते थे। लेकिन कुछ दिनों के बाद उसके ससुराल वालों ने तंग करना शुरू कर दिया। ससुर व ननदों की तरफ से कम दहेज लाने के ताने मारे जाने लगे। हद तो तब हो गई जब एक दिन उसकी ननद के पति ने ननदों के सामने उसकी चुनरी खींचकर बेइज्ज्त कर डाला।
सास ने बचाया तो उसको भी पीट डाला
पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसके साथ बदतमीजी की गई तो उसकी सास ने उसे बचाने की कोशिश की। इस कोशिश पर उसके ससुर व चाचा ससुर ने सास की पिटाई कर डाली। पीड़ित महिला अपने पति और सास के साथ पिछले दो महीनों से अपने मायके मे रह रही है। इस संबंधी एक शिकायत 23 जुलाई 2019 को संबंधित थाने की पुलिस को दी है।