चित्रदुर्ग (कर्नाटक)
रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत को अपनी रक्षा तैयारी को हमेशा सबसे सर्वोत्तम, सबसे श्रेष्ठ रखनी चाहिए। जेटली ने पाकिस्तान के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि देश करीब 70 साल से लगातार सुरक्षा खतरे का सामना कर रहा है। ऐसी सूरत में हमें अपनी रक्षा तैयारी को श्रेष्ठ रखना चाहिए।
स्वदेश में विकसित मानवरहित और मानव संचालित एयरक्राफ्ट के परीक्षण के लिए स्थापित देश के पहले ऐयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत भौगोलिक रूप से ऐसी जगह पर स्थित है जो खतरा हमेशा बरकरार रहता है। खास तौर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी है जो पिछले सात दशक से लगातार हमारी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए देश की सुरक्षा तैयारियों को हमेशा श्रेष्ठ रख जाना चाहिए। ऐसी रक्षा तैयारियों के लिए हमें खुद ही कदम उठाने होंगे। देश में ही रक्षा प्रणालियों के निर्माण के लिए जरूरी केंद्र की स्थापना बेहद जरूरी है। इसी के जरिए हम अपने रक्षा क्षेत्र को मजबूत कर सकते हैं।
7 दशक से खतरा बना है पाकिस्तान, भारत को अपनी रक्षा तैयारी हमेशा श्रेष्ठ रखनी चाहिए
By hulchalpunjab1 Min Read
Previous Articleसावधान! 6 घंटे से कम सोते हैं, तो संभल जाइए
Next Article गौवध मामला: केरल में जो हुआ,वो नामंजूर