नालागढ़(ज्योति भल्ला)
नालागढ़। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्वायज सीनियर सकेंडरी स्कूल, नालागढ़ में वार्षिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में स्कूल प्रबंधन द्वारा एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्धमान पालीटेक फैक्ट्री के यूनिट हेड अमित पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर द्वारा पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा एक के बाद एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें डांस, भंगड़ा, नाटी और नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को नशों से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया गया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में अब्बल रहे छात्रों को इनाम देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर मीडिया को जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने कहा कि स्कूल का वार्षिक समारोह इस बार भी मनाया जा रहा है और पिछले साल की तरह इस साल इसे और अच्छे ढंग से मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि बच्चों का सरकारी स्कूलों की ओर अग्रसर बढ़ाने के लिए उन्होंने छठी तथा नौवीं कक्षा को इंग्लिश मीडियम से भी शुरू किया है। उन्होंने कहा कि उनकी इस पहल के कारण अब निजी स्कूलों को छोड़कर बच्चों के परिजनों ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेज रहे हैं। बच्चों का भी आकर्षण सरकारी स्कूलों की ओर बढ़ रहा है।