पटना. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी. बताया जाता है कि रांची हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के निधन के कारण आज शुक्रवार को सूचीबद्ध दुमका कोषागार मामले की सुनवाई टल गयी है. अब अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी.
जानकारी के मुताबिक, चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी. रांची हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के निधन के कारण आज शुक्रवार को सूचीबद्ध दुमका कोषागार मामले की सुनवाई टल गयी. बताया जाता है कि लालू यादव की ओर से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए हाईकोर्ट से जमानत की मांग गयी है. मालूम हो कि दुमका कोषागार से तीन करोड़ 13 लाख रुपये गबन करने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सात-सात साल की सजा के साथ-साथ 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके अलावा चारा घोटाले के तीन अन्य मामलों में भी लालू यादव सजायाफ्ता हैं. अब अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी.

Scroll to Top