लुधियाना ( राजन मेहरा)
सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस पर सभी भक्तों को श्री बालाजी चरणों में जोड़ने वाली वाली देश की प्रसिद्ध समस्तीपुर की भजन गायिका रश्मी शर्मा भक्तों के दिलों में अपने भजनों के माध्यम से अमिट छाप छोड़ कर गई और साथ ही यह भी कह कर गई कि वह अब जोशी मगर धाम श्री बालाजी चरणों के साथ हमेशा के लिए जुड़ गई है क्योंकि यहां आने से उनको जो सकारात्मक ऊर्जा का आभास हुआ है वह सिर्फ किसी तीर्थ स्थान पर ही हो सकता है और पंजाब दौरे (अमलोह)के दौरान विशेष रूप से मंदिर दरवार में नतमस्तक होने पहुंची यहां प्रधान अशोक जैन और सेवक अनुज मदान ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन और अनुज मदान ने कहा कि अब रश्मी शर्मा एक प्रसिद्ध भजन गायिका के साथ श्री बालाजी महाराज की सेविका भी है और विशेष रूप से पहुंच कर उन्होंने यह प्रमाणित भी किया है। उन्होंने कहा कि आज श्री बालाजी मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र बन चुका है और हमारा ऐसा विश्वास है कि जो भक्त पूर्ण निष्ठा भावना से श्री बालाजी चरणों में नतमस्तक होता है श्री बालाजी भगवान उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते है और आज दूर दूर से भक्तों का आना यह प्रमाण सिद्व करता है। इस अवसर पर रश्मी शर्मा ने कहा कि श्री बालाजी महाराज का यह एक दिव्य दरवार है यहां एक बार आने वाला भक्त हमेशा के लिए श्री बालाजी महाराज के चरणों से जुड़ जाता है और वह जब भी पंजाब आएगी श्री महराज के दर्शन करने मंदिर जरूर आना चाहेगी क्योंकि वह अब इस पवित्र सिद्व धाम से हमेशा के लिए जुड़ गई है । इस अवसर पर सुनील कुमार कैटर,पंडित विश्रामजी,पंडित सुरेशजी आदि उपस्थित हुए।