नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क))
अगर आपने अभी तक टीवी पर आने वाले चैनलों की सलेक्शन नहीं की है तो जल्दी कर लें। क्योंकि मनपसंद चैनल देखने के लिए सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नए नियम 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे। ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा ने एक निजी चैनल में दिए इंटरव्यू में कहा कि नई प्रसारण व्यवस्था में जाने की एक फरवरी की समयसीमा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ग्राहकों को इन 2 दिनों में अपने पसंदीदा चैनल्स का चुनाव करना है। अगर ग्राहक चैनलों का चुनाव नहीं करते तो वह अपने पसंद के चैनल नहीं देख पाएंगे। वह सिर्फ फ्री चैनल ही देख पाएंगे। ट्राई ने मनपंसद चैनल या पैकेज चुनने में सहूलियत देने के लिए एक वेब एप्लीकेशन लॉन्च किया है। ट्राई के इस एप की मदद से उपभोक्ता अपनी पसंद के चैनल चुनने के बाद बिल का प्रिंट भी निकाल सकेंगे।
ट्राई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए चैनलों का पैकेज तैयार करने के लिए एक टूल बनाया है जो channel.trai.gov.in पर उपलब्ध है। इस टूल की मदद से आप भाषा, एसडी/एचडी आदि फिल्टर सिलेक्ट कर पसंद के चैनल सिलेक्ट/डिसिलेक्ट कर सकते हैं।