जालंधर(रोहित शर्मा)
मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और सागर क्रिकेट क्लब के बीच सेंट सोल्जर कॉलेज नज़दीक वेरका मिल्क प्लांट में मैच खेला गया। टॉस जीतकर सागर क्रिकेट क्लब ने मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को बलेबाज़ी करने का न्योता दिया। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा, इसके बाद तीसरे नम्बर पर बलेबाज़ी करने उतरे जतिष कश्यप मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की रीड़ की हड्डी, उन्होंने कप्तान अमोल चढ़ा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की महत्वपूर्ण सांझेदारी निभाई। जतिष कश्यप 40 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद बलेबाज़ी करने उतरे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के हरफनमौला खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह (सोनू) ने 15 गेंदों में 32 रन बनाए और अमोल चढ़ा के साथ मिलकर 76 रनों की सांझेदारी निभाई। अमोल चढ़ा ने 52 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसकी बदौलत सागर क्रिकेट क्लब को 210 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सागर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20 ओवरों में मात्र 130 रन ही बना सकी। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ रोहित शर्मा ने 2 ओवर 16 रन दिए, जतिष कश्यप ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट, कमल ने 3 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया, सौरव जैन ने 4 ओवर में 18 रन, अक्षय जैन (गुगु) ने 2 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया, अशोक ने 2 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए, नगेन्द्र ने 3 ओवर में 29 रन दिए। जिसकी बदौलत मजेस्टिक क्रिकेट ने एक और महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहे जतिष कश्यप और अमोल चढ़ा, जिन्होंने मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को एक और महत्वपूर्ण जीत दिलाई।