लुधियाना(राजन मेहरा)
फव्वारा व आरती चौक में लगाये माफी के होडिंग गैर पारम्परिक यात्रा निकालने वाले आयोजको का होगा घेराव हिन्दू संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लुधियाना में निकलने वाली 23 साल तक भगवान श्री जग्गनाथ जी की गैर पारम्परिक यात्रा के लिये भगवान श्री जगन्नाथ जी से हाथ जोड़ माफी मांग ली इस सम्बंध में हिन्दू संयुक्त मोर्चा ने शहर के प्रमुख चोंक फव्वारा व आरती चोंक में विशाल होडिंग भी लगाई इस मौके पर हिन्दू संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजीव टंडन हरीश शर्मा बॉबी सन्दीप थापर रोहित साहनी प्रिंस शर्मा राकेश अरोड़ा रितेश राजा राजीव अरोड़ा पवन मान विनय अरोड़ा अश्वनी चोपड़ा बिशेष मलिक ने कहा कि लुधियाना में इस्कान द्वारा 23 साल तक भगवान श्री जग्गनाथ जी की निकलने वाली गैर पारम्परिक यात्रा को जग्गनाथ पुरी धाम उड़ीसा से आये आदेश के बाद रद्द कर दिया गया था लेकिन यात्रा रद्द करने सम्बन्धी इस्कान या उनके किसी प्रतिनिधि द्वारा कोई भी स्पष्टीकरण हिन्दू समाज को नही दिया गया जिससे हिन्दू समाज में भारी रोष पाया जा रहा है क्योंकि इन यात्राओं पर हिन्दू समाज व नगर के भोले भाले लोगों की धार्मिक भावनाओं का फायदा उठा उक्त लोगो का करोड़ो रु इस्कान द्वारा एकत्र करके इन गैर पारम्परिक यात्राओं पर खर्च किया गया । अमर्यादित यात्रा पर लोगों की मेहनत का करोड़ों रुपए बेफिजूल खर्च होने पर हिन्दू समाज अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है। इस मौके पर बोलते हुए टंडन जी ने कहा कि रथ यात्रा के नाम पर लुधियाना शहर में कुछ लोगो दुबारा फिर से लोगो की धार्मिक भावनाओ से खेलकर करोड़ो रु इकठ्ठा फिर से श्री कृष्ण बलराम के नाम पर गैर पारम्परिक यात्रा 29 दिसम्बर को निकाली जा रही है जबकि 16 दिसम्बर से खर मास आरम्भ हो रहा है शास्त्रो के हिसाब से इस मास कोई भी शुभ कार्य नही किया जाता जो कि सीधा सीधा शास्त्रो का अपमान है जिसे हिन्दू संयुक्त मोर्चा कभी बर्दर्शत नही करेगा व इसका डट कर विरोध करेगा व अगर जरूरत पड़ी तो आयोजको का घेराव भी करेगा।