बठिंडा(कमल कटारिया)
कोतवाली पुलिस ने लूटपाट करने वाले 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पीड़ित जगदीश जगदीश चंदर पुत्र दीवान चंद निवासी फाजिल्का ने कोतवाली पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह किसी काम से कपड़ा मार्किट बठिंडा आया था। जब वह माता रानी वाली गली में जा रहा था कि अचानक आरोपी दीपक कुमार पुत्र राज कुमार , दीपक कुमार पुत्र शिव कुमार, विक्की पुत्र रमेश कुमार निवासी परस राम नगर मोटरसाईकल पल्सर नंबर जी.जे 06 ई.पी -0799 पर सवार होकर आए और पीड़ित का मोबाईल फोन लूटपाट कर फरार हो गए जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मुस्तेदी के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 379बी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।