दिल्ली/हलचल नेटवर्क
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल पुलिस ने शूटआउट में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि गिरफ्तार हुए दोनों लोग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के ही गैंग का हिस्सा हैं, इसमें से एक व्यक्ति का नाम अंकित सिरसा है और इसके सहयोगी की पहचान सचिन भिवानी के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस ने इन दोनों के पास से पंजाब पुलिस की यूनिफॉर्म के आलावा एक 9mm और एक .3mm की पिस्टल इसके साथ ही डोंगल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों में से एक था। वह राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो मामलों में भी शामिल था। अन्य गिरफ्तार आरोपी सचिन भिवानी सिद्धू मूसेवाला मामले में चार निशानेबाजों को पनाह देने के लिए जिम्मेदार था। अंकित सिरसा ने सिद्धू को सबसे नजदीक से गोली मारी थी। प्रियव्रत फौजी के साथ अंकित उसकी गाड़ी में ही मौजूद था। उन्होंने मूसेवाला को गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए। प्रियव्रत फौजी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।