नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) ने कोरोना वायरस के मुश्किल समय मे अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. देश के सबसे बड़े इस बैंक ने एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.40 फीसदी की बड़ी कमी की है. 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर पहले जो ब्याज दर 3.3 फीसदी थी, वो अब 2.9 फीसदी रह गई है. इसी तरह 46 दिन से 179 दिन की स्नष्ठ पर 4.3 की तुलना में अब 3.9 फीसदी ब्याज मिलेगी.
सीनियर सिटीजन की एफडी पर भी ब्याज दरों में कमी की गई है. यह एक महीने में दूसरी बार है जब एसबीआई ने ब्याज दरों में कमी की है. बैंक ने बल्क डिपॉजिट (2 करोड़ या इससे अधिक) की ब्याज दरों में भी 50 बीपीएस तक की कटौती की है. इस श्रेणी के तहत एसबीआई द्वारा प्रस्तावित अधिकतम ब्याज दर 3त्न है. इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाली नई दरें भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. इससे पहले बैंक ने 12 मई को 3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दरों में 20 बीपीएस तक कटौती की थी.इसकी आशंका पहले ही जता गई दी थी. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कमी की थी. तभी कहा गया था कि फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें घट सकती हैं.

Scroll to Top