फगवाड़ा ( दिनेश शर्मा )
फगवाड़ा सिटी पुलिस के प्रभारी विजय कंवर पाल की निगरानी में एएसआई परमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाबा गधिया क्षेत्र में नाके बन्दी के दौरान वहां से पैदल गुजर रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर जब रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम हैरोइन व 650 नशीले कैप्सूलों बरामद कर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पहचान हरविंदर कुमार (भीमा ) वासी कृपालपुर कलौनी नकोदर रोड़ फगवाड़ा के रूप में हुई है। डीएसपी मनजीत सिंह के अनुसार जिस व्यक्ति को पुलिस ने नशीले पद्धार्थों सहित गिरफ्तार किया है उस पर पहले भी ऐसे मामले दर्ज हैं, और उक्त परिवार के और सदस्य भी नशीले पदार्थ बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है जिसमें पता लगाया जायेगा कि उक्त आरोपी किसको नशा बेचने जा रहा था।