जालंधर(मनु त्रेहन)
सख्त नियम और भारी जुर्माना के चलते चर्चा का विषय बने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट का अभी ट्रेलर ही सामने आया है। पूरी फिल्म होश उड़ाने वाली है। जुर्माने की जिस राशि को लेकर हाहाकार मचा है, यह इतने पर नहीं ठहरने वाली। महंगाई की तरह हर साल एक अप्रैल से 10 फीसद तक की बढ़ोतरी का प्रावधान इसमें किया गया है। यानी बिना हेलमेट का जो जुर्माना अभी 1000 रुपये है, वह अगले साल बढ़कर 1100 हो जाएगा। नए नियम लागू करने के लिए पहले की तरह संसद से बिल पास कराने की भी जरूरत नहीं होगी। एक्ट में ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय के प्रमुख सचिव को अधिकार दिए गए हैं।
संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट अमल में आ चुका है। उसके बाद से ही जुर्माने की राशि और सख्त सजा के प्रावधान को लेकर हंगामा मचा है। कई राज्यों में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही हैं। वाहनों की कीमत से ज्यादा के जुर्माना डाले जा रहे हैं। हालांकि, तमाम जगह विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं। कई प्रदेश सरकारें नया कानून लागू करने के लिए अचकचा रही हैं लेकिन, जैसे-जैसे एक्ट के पन्ने पलटे जा रहे हैं, सख्ती सामने आ रही है।