सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे चैत्र नवरात्र को लेकर एडीसी ऊना की अमित शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र मेले को चार भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें 450 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे। मंदिर सुबह पांच बजे से रात दस बजे बंद किया जाएगा।
चार सेक्टरों में मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। मेले के दौरान लंगरों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेले के दौरान धारा 144 लागू रहेगी। ढ़ोल, नगाड़ों और शस्त्रों को लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को पानी पिलाने का प्रबंध किया जाएगा। सिर्फ डिस्पोजेबल गिलासों का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
यातायात व्यवस्था के लिए बड़े वाहनों को भरवाईं स्थित मंदिर की फ्री पार्किंग में खड़ा करने के आदेश दिए गए है, जबकि छोटे वाहन पुराने बस स्टैंड तक आ सकेंगे। श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची के लिए मंदिर मार्ग पर जगह बोर्ड लगाए जाएंगे।

Scroll to Top