जालंधर(हलचल नेटवर्क)
पुलिस जिला मुख्यालय बरनाला का बिजली बिल काफी लंबे समय से नहीं भरने पर भी विभाग न तो वसूली कर पा रहा और न ही अपना कनेक्शन काट पाया। इससे तो यह बात साफ व स्पष्ट होती है कि पॉवरकाम वसूली के मामले में दोहरा मापदंड अपना रहा है।
पावरकॉम का बरनाला पुलिस के पास 7 लाख 96 हजार 198 रुपये का बकाया हो चुका है। यह खुलासा आरटीआइ के तहत प्राप्त हुआ है। जबकि पावरकाम एसएसपी आफिस बरनाला को लगातार बिजली के बिल भेजे गए, लेकिन विभाग द्वारा अदायगी नहीं की गई। जबकि एसएसपी आफिसर बरनाला ने एसी की ठंडी हवा व बिजली का प्रयोग तो जरुर किया लेकिन उन्होंने पॉवरकाम द्वारा भेजे जा रहे बिलों पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण बिजली के बिलों की राशी बढ़ती गई।