बठिंडा (कमल कटारिया/सुखमंदर सिंह)
बीते दिनों बठिंडा के भगता भाई शहर में हुई चोरी की वारदातों में पुलिस दुआरा मामले में सफलता हासिल होने पर प्रेस क्लब भगता भाई रजि:0020 की ओर से डीएसपी फूल गुरप्रीत सिंह गिल एवं पुलिस स्टेशन दयालपुरा के थाना प्रभारी हरजीत सिंह मान, सहायक इंस्पेक्टर जसवंत सिंह एवं एएसआई जसबीर सिंह जी को खासतौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके जानकारी देते हुए डीएसपी फूल ने बताया कि पुलिस हमेशा नागरिकों की सुरक्षा हेतु पूरी तरह से वचनवद्ध है और पुलिस को नागरिकों के सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर थाना प्रभारी ने प्रेस क्लब भगता भाई रजि: 0020 एवं समाज सेवियों को पूर्ण तौर पर विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र में समाज विरोधी अनसरों को फटकने नहीं देंगे। इस मौके जिस दुकानदार की दुकानों में चोरी हुई थी नवजोत बजाज ने पुलिस एवं प्रेस क्लब भगता भाई रजि:0020 का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया किउन्होंने अपनी शिकायत बिना किसी राजनीतिक लीडर की मदद के सिर्फ़ एक आम नागरिक के तौर पर दी थी जिसमें पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए उसका चोरी हुआ सामान भी वापिस दिलाया एवं दोषियों को सलाखों के पीछे किया। इस मौके पर डीएसपी फ़ूल एवं पुलिस स्टेशन दयालपुरा भाई को सम्मानित करते हुए प्रेस क्लब भगता भाई के अध्यक्ष केशव कुमार गोयल, राजीव कुमार गोयल, प्रीतम सिंह, सुखमंदर सिंह समेत नवजोत बजाज दुकानदार, प्रधान जगतार सिंह तारा, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह, बबलेश बौबी, हरदेव सिंह, अरविंदर कुमार गोयल, शम्मा पहलवान एवं परमजीत सिंह ढिल्लों पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित थे।