(हलचल पंजाब संवाददाता)
केरल बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 3.20 करोड़ की राशि का चेक केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप कर निगम ने अपनी तरफ से योगदान दिया है। इस मौके पर महापौर नरेंद्र चावला और नेता सदन कमलजीत सहरावत, निगमायुक्त पुनीत कुमार गोयल के साथ निगम अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर नरेंद्र चावला ने कहा कि केरल में बाढ़ और मूसलाधार वर्षा से हुए व्यापक नुकसान के मद्देनजर यह एक विनम्र मानवीय सहायता बहुत जरूरी थी। इस त्रसदी से न केवल केरल की अर्थव्यवस्था तबाह हुई अपितु लोगों के घर नष्ट होने के बाद खुले में रहने को मजबूर होना पड़ा। पिछली बार निगम के कर्मचारियों ने जम्मू कश्मीर में अचानक आई बाढ़ के पीड़ितों की सहायता के लिये दो करोड़ रुपये दिए थे। यह गौरतलब है कि इससे पहले निगम के सदन ने प्रस्ताव पारित कर कर्मचारियों से केरल की इस आपदा में वहां के लोगों की सहायता के लिये एक दिन का वेतन देने का आग्रह किया था। इस मौके पर दक्षिणी निगम के अपर आयुक्त रणधीर सहाय, राहुल गर्ग तथा उमेश त्यागी और निदेशक प्रेस एवं सूचना राधा कृष्ण भी उपस्थित रहे।