जालंधर(विशाल कोहली)
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार की तरफ से 16 नवंबर को इजाजत मिलने के बाद दोबारा खुले शिरडी के साईं बाबा मंदिर में मंगलवार यानि 25 नवंबर तक करीब 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालू दर्शन के लिए आए. इन दस दिनों में ही साईंबाबा के दर्शन करने आए लोगों ने 3 करोड़ 9 लाख रुपये चढावा चढाए. इसके अलावा, 2 करोड़ 85 लाख 629 रुपये की कीमत के 64 ग्राम सोना और 93 हजार रूपये की कीमत के 2 किलो 800 ग्राम चांदी दान में दिए.