चंडीगढ़/हलचल न्यूज़
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री चन्नी की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. आदर्शपाल कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी कमलजीत कौर, उनका बेटा नवजीत सिंह और बहू सिमरनधीर कौर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। डॉ. आदर्शपाल कौर के मुताबिक सभी लोगों में बीमारी के मामूली लक्षण हैं और उन्हें घर में ही अलग रखा गया है।
चरणजीत सिंह चन्नी का फाइल फोटो।