जालंधर(विशाल कोहली)
कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लगे लॉकडाउन से पिछले करीब ढाई महीने से बंद चल रही शताब्दी व गरीब रथ एक्सप्रेस जल्द ही फिर से चलेंगी। रेलवे ने एक जून से 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसके लिए 120 दिन अग्रिम आरक्षण की अनुमति दे दी है।
रेलवे ने रिजर्वेशन सिस्टम में किया बदलाव
रेलवे ने स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर (पीआरएस) से जुड़े सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। इसका प्रभाव स्टेशनों पर रिजर्वेशन के लिए आने वाले लोगों पर पड़ेगा। रेलवे ने प्रोफार्मा में यात्री को अपना पूरा पता, मकान नंबर, गली कॉलोनी, तहसील का पूरा विवरण देना होगा।
लॉकडाउन में रेलवे ने चलाई थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
बता दें कि भारतीय रेलवे ने 3 जून तक देश भर में 4197 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाई हैं। इसमें 58 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। श्रमिक स्पेशल के अलावा रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी विशेष राजधानी ट्रेनों से लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर भेजा। एक जून से 100 जोड़ी विशेष मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है।