जालंधर (योगेश कत्याल )
भारतीय जनता पार्टी जालंधर वेस्ट के युवा कार्यकर्ता एवं एक नूर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर एवं साथियों की ओर से जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले वर्ष सीआरपीएफ के 40 के करीब जवान आतंकवादी हमले में शहीद हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मंडल नंबर नौ भाजपा न्यू शास्त्री नगर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शहीदों को पुष्प अर्पण करके एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई
भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने बताया कि भारत के लिए 14 फरवरी जो कि एक काला दिवस है इस दिन आतंकवादियों ने हमारे देश के 40 जवानों को शहीद किया जिससे पूरे भारत ही नहीं विश्व में शोक की लहर थी आज पुलवामा हमले में मारे गए 40 सैनिकों की पुण्यतिथि है इस तिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए हमारी संस्था की ओर से शहीदों के नाम पर मोमबत्तियां जलाकर एवं पुष्प माला अर्पित कर कर उन्हें याद किया गया प्रदीप खुल्लर ने एक और भी बात कही कि जो लोग आज 14 फरवरी जो भारत के लिए काला दिवस है इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में मना रहे हैं वह भारतीय नहीं हो सकते और उनके रगों में किसी भारत मां की मां का खून नहीं हो सकता क्योंकि हमें सबको 14 फरवरी को खुशी नहीं गम ही के दिन के रूप में मनाना चाहिए और उन 40 शहीदों की याद में रहती दुनिया तक यह दिन बनाना चाहिए
आज के श्रद्धांजलि समारोह में भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर सतगुरु कबीर सभा के अध्यक्ष राजकरण भगत श्री रविदास मंदिर न्यू शास्त्री नगर के महामंत्री रामलाल पूर्व प्रधान सोहन सिंह उपाध्यक्ष बचन लाल सतगुरु कबीर सभा के देशराज भगत तिलकराज भगत बिट्टू भगत प्रदीप थापा पप्पू पंडित साहिल बेदी प्रदीप अत्री जितेंद्र अत्री हर्षित खुल्लर राजकुमार भगत सुरजीत सिंह भुल्लर कमल कुमार जितेंद्र कुमार वर्मा रिंकल बिल्ला सुरेंद्र वर्मा के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।