जालंधर/हलचल न्यूज़
अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme Protest) को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई शहरों में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 24 जून को देशव्यापी बंद बुलाया है. इसे लेकर सभी राज्य अलर्ट हैं. बता दें कि सोमवार को हुए भारत बंद के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन-टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि 24 जून को एसकेएम सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. इसे लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्य अलर्ट हैं. प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जा सकती है.