नालागढ़(ज्योति भल्ला)
नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं है। कार्य पर्यवेक्षक एवं सर्वेयर बलजीत राणा की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और अतिक्रमणकारी ईधर उधर भागते नजर आए। इस कार्रवाई के बाद बाजार की सड़कें भी खुली डुली नजर आई। परिषद की कार्रवाई करने के चंद घंटों बाद ही यह अतिक्रमणकारी पुन: अपने स्थलों पर वापिस आ जाते है, जिससे कुछ घंटों के लिए तो शहर की सड़कें खुली डुली नजर आती है, लेकिन परिषद द्वारा की जाने वाली कार्रवाई चंद घंटों में ही सिमट कर रह जाती है। गौर रहे कि नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों ने इतने पैर पसार दिए है कि शहर की सड़कें तंग होकर रह गई है। जिसके चलते आम लोगों का शहर से गुजरना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। रेहड़ी फड़ी धारकों द्वारा शहर की सड़कों के बीचों बीच अपने उत्पादों को बेचने के लिए खड़ी की गई रेहड़ी फड़ी से शहर के मार्ग इतने सिमट कर रह गए है कि आवाजाही में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रही सही कसर दुकानदारों द्वारा शहर की सड़कों पर उतरने और वाहनों की भारी आवाजाही ने पूरी कर ली है। लेकिन अब परिषद ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई करनी आरंभ कर दी है।

Scroll to Top