जलालाबाद(हलचल नेटवर्क)
पंजाब के जलालाबाद, दाखा, फगवाड़ा और मुकेरियाँ विधान सभा सीटों पर 21 अक्तूबर को उप चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस ने विधान सभा की चार सीटों के लिए होने वाली उप मतदान में नये चेहरे चुनाव मैदान में उतारे हैं ,जिस कारण पार्टी अंदर सीटों को ले कर नाराज़गी सामने आने लगी है।
जलालाबाद विधान सभा हलके से उप चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट के दाअवेदार यूथ कांग्रेस के नेता जगदीप कम्बोज़ ने अपने ओहदे से इस्तीफ़ा दिया है। उन्हों ने यह कदम हलके से बाहर के उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के रोश के तौर पर उठाया है। इस दौरान कांग्रेस ने जलालाबाद सीट पर पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान रमिन्दर आँवला को ,दाखा से कैप्टन अमरिन्दर सिंह के राजनैतिक सचिव सन्दीप सिंह संधू, आईएऐस्स के ओहदे से इस्तीफ़ा देने वाले बलविन्दर सिंह धालीवाल फगवाड़ा रिज़र्व मतदान लड़ेंगे। इस के साथ ही मुकेरियाँ से इन्दु बाला को उम्मीदवार बनाया गया है,जो कांग्रेस के सव.विधायक रजनीश कुमार बब्बी की पत्नी है।