बठिंडा(कमल कटारिया)
आस्था सेवन स्टार एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से ग्रीन सिटी फेस 3 में विशाल तीज मेला धूमधाम से करवाया गया। इस तीज मेले में ग्रीन सिटी कॉलोनी की महिलाओं के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर सोसायटी की ओर से शुरू किए गए स्पेशल बच्चों के स्कूल का शुभारंभ भी किया गया। तीज मेले में जहां पंजाबी लोक गायकों ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही महिलाओं ने तीज के गीतों पर खूब गिद्दा डाला। गायक बलवीर चोटिया और जैसमिन के इलावा गायक नरेंद्र नूर ने तीज के गीत गाकर हर किसी को नाचने पर मजबूर कर दिया। सोसायटी की चेयरपर्सन सुमन शर्मा की देखरेख में करवाए गए इस तीज मेले में बच्चों के लिए कई तरह की मनोरंजन गेम्सका आयोजन भी किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य मेहमान जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नवीन गढ़वाल थे। वही इस समारोह में विशेष मेहमान के तौर पर मेयर बलवंत राय नाथ, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमन, अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, एमसी बेअंत सिंह रंधावा, अकाली दल के सीनियर नेता बबली ढिल्लों, डायमंड वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बीनू गोयल, भाजपा महिला मोर्चा के प्रधान परमिंदर कौर, प्रदीप गोयल ग्रीन सिटी, आईजीके रीडर अवतार सिंह, आशा चेतक स्कूल की प्रिंसिपल मोना लीजा सरकार, रविंद्र सिंगला बीआरसी बिल्डर, सीनियर कांग्रेसी नेता बॉबी जिंदल, अकाली नेता डिंपी बागला, मक्खन ठेकेदार, साजन शर्मा, कुलवंत सिंह एएसआई, वीर दविंदर गायक, प्रेम पराशर, एमके मन्ना, इनरव्हील क्लब, अंजू सिंगला के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में स्पेशल बच्चों ने अलग अलग गीतों पर डांस पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं जादूगर नरेंद्र कुमार ने भी अपनी कला से आए हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोसायटी के सेक्टरी लाजपत भार्गव, प्रेस सेक्ट्री दीपक कुमार, कैशियर राजेंद्र खोसा, उपप्रधान नरेश कुमार ने अपना अहम योगदान दिया। वहीं सोसायटी के चेयर पर्सन सुमन शर्मा ने आए हुए मेहमानों का तह दिल से धन्यवाद किया।